शोपियां के बाटपोरा चौक पर आतंकियों ने सुरक्षाबल पर किया ग्रेनेड हमला ... ग्रेनेड की चपेट में आने से एक लड़की की हुई मौत. शोपियां में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 10 लोग बुरी तरह हुए जख्मी ...भेजा गया अस्पाताल. 2 जून को श्रीनगर में हुए ग्रेनेड से हमले की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आईं, कार से उठी आग की लपटें. त्राल में भी 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकी हमला.. ग्रेनेड धमाके में कोई बड़ा नुकसान नहीं .