JNU हिंसा में आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का बड़ा असर हुआ. दिल्ली पुलिस ने अक्षत और रोहित को पूछताछ के लिए तलब किया. आजतक के कैमरे में कैद अक्षत ठाकुर के ABVP कार्यकर्ता होने की पुष्टि, संगठन के कई रैलियों-कार्यक्रमों में शामिल होने के सबूत. JNU हमले में शामिल लड़की को लेकर आजतक का खुलासा, कोमल शर्मा नाम की ये छात्रा ABVP की सदस्य निकली. JNU में सभी हॉस्टल का होगा सिक्योरिटी ऑडिट, वार्डन को एडमिनिस्ट्रेशन ने चिट्ठी भेजी. JNU छात्रसंघ ने छात्रों से सिर्फ सेमेस्टर फीस 120 रुपये देने को कहा, हॉस्टल फीस का विरोध जारी. देखिए नॉनस्टॉप 100.
The sting operation of Aajtak unmasked the involvement of ABVP activist Akshat Awasthi in the JNU violence. After the Operation JNU Delhi Police has asked him to join the probe. Watch NonStop 100.