कर्नाटक में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा प्रहार.. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा.. पीएम ने गिराई पद की गरिमा . इटालियन मूल के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा.. मेरी मां ने देश के लिए दी है कुर्बानी.. जिंदगी का बड़ हिस्सा इसी देश में गुजार. राहुल ने राफेल मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा. दोस्तों के फायदे के लिए डील . मंदिर जाने के लेकर उठे सवालों पर राहुल गाँधी ने कहा..मैं मस्जिद और गुरुद्वारा भी जाता हूं. बीजेपी को नहीं पता है हिन्दू का मतलब.