कर्नाटक में सरकार बचाने के लिए जेडीएस (JDS) और कांग्रेस (Congress) ने लगाया एड़ी चोटी का जोर. कुमारस्वामी की अगुवाई में देर रात तक चली बैठक, बागियों को मनाने की कोशिशें जारी. जेडीएस ने जताया बागी विधायकों के वापस आने का भरोसा, मंत्री पद का दिया लालच. अब से थोड़ी देर बाद फिर विधायक दल की बैठक. कांग्रेस ने कल बुलाई है विधायकों की बैठक. बीजेपी में शामिल होंगे सभी 13 बागी विधायक, मुंबई के होटल में ठहरे विधायकों ने कहा अब वापस लौटने का सवाल नहीं. देखें वीडियो.
The Congress and the JDS are trying their best to convince the rebel leaders to not leave the party. The rebel Congress MLAs, who have been camping in Sofitel Hotel in Mumbai, on Sunday refused to withdraw their resignations and said they will not attend the Congress Legislature Party meeting on Tuesday. Watch video to keep tab on other news.