योगी राज में अभी भी सुलग रहा है कासगंज. आज सुबह उद्रवियों ने फिर जलाई दुकान, रात में भी एक मेडिकल स्टोर पर पेट्रोल बम से हुआ था हमला. DGP ने स्थिति नियंत्रण में होने का किया दावा. कासगंज हिंसा के बाद यूपी सरकार ने की कार्रवाई, अबतक 60 उपद्रवियों की गिरफ्तारी, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही उपद्रवियों पर नजर, एक आरोपी के घर से देशी बम बरामद. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का पूरा वीडियो.