जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पत्रकार शुजात बुखारी के जनाजे में उमड़ी भीड़, पूरे इलाके में पसरा मातम. शुजात हुसैन के घरवालों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, हमले की कड़ी निंदा की. श्रीनगर पुलिस ने पत्रकार शुजात बुखारी के संदिग्ध कातिलों की जारी की तस्वीर, सीसीटीवी तस्वीर में बाइक पर दिखे 3 युवक. अज्ञात हमलावरों ने शुजात बुखारी को कल मारी थीं 15 गोलियां, किसी संगठन ने अब तक नहीं ली जिम्मेदारी. शुजात बुखारी की हत्या पर पाकिस्तान ने बहाए घड़ियाली आंसू. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने की हत्या की निंदा.