गुजरात में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के नामांकन में आज अल्पेश ठाकोर अपना नामांकन करने वाले हैं. अल्पेश पाटन जिले की राधनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा गुजरात में आज जीवन भाई पटेल भी नामांकन करेंगे. वे डिप्टी सीएम नितिन पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.