सरकार के 100 दिन पूरे होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया. उद्धव ठाकरे ने शनिवार दोपहर रामलला का दर्शन करने के बाद कहा कि मैं रामलला का आशीर्वाद लेने आया हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि कि हमने भाजपा से नाता तोड़ा है, हिंदुत्व से नहीं. देखें 100 खबरें नॉनस्टॉप 100 पर.
Maharashtra Chief Minister and Shiv Sena president Uddhav Thackeray visited Ayodhya on Saturday to commemorate 100 days in office and pledged Rs 1 crore towards the building of the Ram Temple. Taking a dig at BJP, Uddhav said his party had separated from its erstwhile ally but not Hindutva.