पुणे के कोरेगांव भीमागांव में कल भड़की हिंसा में 40 गाड़ियां राख ... एक शख्स की हुई मौत ...इलाके में धारा 144 लागू.. मोबाइट और इंटरनेट पर भी पाबंदी. कल नए साल पर महार सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने जुटी थी करीब 3 लाख की भीड़ ... आरपीआई अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ पहुंचे थे गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाड़ी... इसी दौरान हुआ हंगामा. रामदास आठवले ने की मांग दलितों को निशाना बनाने वालों पर हो कार्रवाई ... दूसरे पक्ष ने दलितों पर ही हिंसा का लगाया आरोप.