राजस्थान में नहीं थमा है हिंसा और तोड़ फोड़ का दौर...राजसमंद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को किया खंडित. राजसमंद की हरिजन बस्ती में लगी थी गांधी की मूर्ति... कचरे में फेंके गए मूर्ति के टुकड़े. हरिजन बस्ती के लोगों ने पुलिस को दी जानकारी, मूर्ति के टुकड़ों को चुनकर थाने भिजवाया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस.. सीसीटीवी से सुराग की तलाश महात्मा की मूर्ति के साथ तोड़ फोड़ पर स्थानीय लोगों में गुस्सा.. पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा.