लोकसभा के जारी चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सियासत तेज, पीएम बोले- विरोधियों के गाली देने के बाद ही मेरी जात का पता चला. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगड़ी जाति से आते थे, लेकिन गुजरात में अपनी सरकार के दौरान इन्होंने अपनी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करवा दिया. मायावती ने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को कभी नीच नहीं कहा. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Caste politics takes centre stage in Lok Sabha elections. The Bahujan Samaj Party(BSP) chief Mayawati attacked Prime Minister Narendra Modi over his remarks in which he claimed that he belongs to the most backward caste. Mayawati alleged that Narendra Modi is from the upper caste, but during his time as chief minister of Gujarat, he got his community enlisted under the OBC category for political gains. She also denied calling PM Modi neech. Watch the top headlines here.