कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वह लखनऊ में रोड शो करेंगी. प्रियंका ने ऑडियो संदेश जारी करके कहा कि मैं प्रियंका गांधी वाड्रा आ रही हूं आपके बीच. प्रियंका ने कहा, कांग्रेस में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होगी और सबसे कमजोर व्यक्ति की भी आवाज सुनाई देगी. कांग्रेस ने 60 लाख कॉल कर सुनाया संदेश. प्रियंका गांधी के रोड शो में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ होंगे. प्रियंका गांधी सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए लखनऊ रवाना होंगी. एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर तक करीब 12 किलोमीटर तक रोड शो करेंगी.
Priyanka Gandhi Vadra First Visit as partys general secretary and in Charge of Eastern UP. The visit is seen as a virtual launch of the Congress campaign in the key state, ahead of the Lok Sabha elections. Priyanka Gandhi Varda to take out a 12 kilometre roadshow. Congress chief Rahul Gandhi and Jyotiraditya Scindia also to join her roadshow. Priyanka Gandhi message for Lucknow people by audio release.