सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण देने वाला संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया है. सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. लोकसभा में 10 फीसदी आरक्षण का बिल दो तिहाई बहुमत से पास हु्आ. संविधान संशोधन बिल के पक्ष में 323 जबकि विरोध में 3 वोट पड़े. आर्थिक आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई. कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के सांसदों को धन्यवाद कहा. सवर्ण आरक्षण संसोधन विधेयक आज राज्य सभा में पेश किया जाएगा.
Lok Sabha passes Constitution 124 Amendment Bill, 2019. The bill will provide reservation for economically weaker section of the society in higher educational institutions. Angry opposition bench charge the govt for taking unilateral decision and without consulting the opposition. BJP already issued three line whip to its members for the same. Bill to be moved in Rajya Sabha on Wednesday last day of the session.