कुंभ में आज यानी मंगलवार को योगी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. अयोध्या में राम मूर्ति लगाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. कैबिनेट बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ कुंभ में डुबकी लगाएंगे. उनके साथ कई मंत्री भी स्नान करेंगे. सीएम योगी मंत्रियों के साथ हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे. योगी मंत्रिमंडल 8 हेलिकॉप्टर और दो स्टेट प्लेन से प्रयागराज कुंभ में पहुंचेगा. संतों के साथ भी मुलाकात होगी. यूपी में फिल्म उरी टैक्स फ्री हो सकती है.
Uttar Pradesh Cabinet to meet at Prayagraj on Tuesday. UP cabinet to discuss proposal to install Lord Ram's idol in Ayodhya. Proposal to make film URI the movie on surgical strike tax free in UP. UP Cabinet ministers to take a dip at Prayagraj. 22 ministers of Yogi Adityanath's cabinet to take dip at Sangam today.