मुंबई में नागरिकता कानून के खिलाफ जारी धरने में आधी रात को मचा हंगामा. पुलिस के पहुंचने से भड़की महिलाएं. धरनास्थल पर लगाए गए शेड को पुलिस ने की हटाने की कोशिश. प्रदर्शनकारी महिलाओं से हुई धक्कामुक्की. हंगामा बढ़ने पर आसपास के लोग भी धरनास्थल पर जमा हुए. नारेबाजी के बीच पुलिस टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लगाया बेवजह तंग करने का आरोप. कहा- महिलाओं की छतरी भी छीन रहे हैं पुलिसवाले.
In Nagpada police tried to remove curtains and sheds from the protest venue against CAA and NRC. As soon as the police started the process of removing the curtains and sheds, the women created a ruckus after which the Police had to return empty hand.