अयोध्या में मुस्लिम कार सेवक मंच के सदस्यों ने रामचंद्र परमहंस की समाधि पर पहुंच कर राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया. समाधि स्थल पर सबने एक सुर में नारा लगाया, 'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे'. इसके बाद मुस्लिम कारसेवकों का काफिला राम जन्मभूमि पर भी पहुंचा और उसने वहां गर्भ गृह के दर्शन किए. इस मौके पर कारसेवक मंच के अध्यक्ष आजम खान ने मस्जिद बनाने का विरोध किया और कहा कि इससे रामलला का अपमान होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा, "मैं मस्जिद के खिलाफ नहीं बाबरी मस्जिद के खिलाफ हूं."