बैंक घोटाले में शरद पवार का नाम आने पर बवाल छिड़ा हुआ है. बिना समन ED के दफ्तर जाने पर अड़े रहे शरद पवार, लेकिन ईडी की गुहार के बाद टाला फैसला. ED ने पवार को दफ्तर नहीं आने के लिए ईमेल भेजकर कहा कि जरूरत पड़ी तो बुलाएंगे. NCP कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर किया प्रदर्शन. बारामती में NCP नेता ने कहा- शेर को कुत्ते घेर सकते हैं लेकिन शिकार नही कर सकते. पवार के समर्थन में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुआ.
After meeting Mumbai Commissioner of Police and Joint CP, NCP chief Sharad Pawar on Friday cancels his plan to visit Mumbai office of the Enforcement Directorate. ED have requested Sharad Pawar on email not to come Mumbai ED office, will be called if needed. NCP workers have also protested for Pawar. Watch Non Stop 100.