मुंबई में NCP कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर पर प्रदर्शन किया. मनी लॉन्ड्रिंग केस में शरद पवार और अजित पवार के नाम का विरोध किया गया. शरद पवार ने प्रेसकॉन्फ्रेंस कर कहा कि जांच एजेंसियों को जांच अधिकार का है, मुझे संविधान पर पूरा भरोसा है. उन्होंने ने कहा कि वह शुक्रवार को ED के दफ्तर जाएंगे और जांच में सहयोग करेंगे. हालांकि पवार ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास ने हमें सिखाया, दिल्ली के सामने झुकना नहीं है. पवार मामले में बोले सीएम फडणवीस- सरकारी बैंक में घोटाले पर हाईकोर्ट ने पुलिस को दिया था FIR का आदेश. 60 से ज्यादा लोगों पर दर्ज हुआ था केस. देखिए नॉनस्टॉप 100.
After the NCP workers protested against the name of Sharad and Ajit Pawar in money laundering case at ED office in Mumbai. Sharad Pawar held a press confrense anfd said that he will visit the Enforcement Directorate office on Friday to provide information in a money laundering case registered against him. Watch Non Stop 100.