पुंछ के कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी गोलाबारी में BSF जवान शहीद. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स समेत 8 ढेर. पाकिस्तान के चारवाह, शकरगढ़, सियालकोट में भारी नुकसान हुआ. इंटरनेशनल बॉर्डर के दो सौ किलोमीटर के इलाके में पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है. अखनूर, अरनिया, रामगढ़, सांबा, नौशेरा सेक्टर में BSF की 35 चौकियों पर निशाना बनाया. आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से 15 साल के लड़के समेत दो की मौत हुई है.