जम्मू- कश्मीर में राज्यपाल एनएन वोहरा ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उन्होंने आजतक से कहा कि शांति बहाली प्राथमिकता है. घाटी के युवाओं को मुख्य धारा में वापस लाना भी बैठक के एजेंडे में शामिल है. उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी और बीजेपी के सियासी खेल को फिक्स्ड मैच बताते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं ने फिल्मों से ड्रामा सीखा.