कटिहार में तबादले के बाद आयोजित विदाई समारोह में एसपी सिद्धार्थ मोहन जोश में होश खो बैठे. डीएम के साथ दोस्ती निभाने का गाना गाते हुए पिस्टल से 10 राउंड फायरिंग की. पहले फायर के बाद दूसरी गोली मिस भी हुई लेकिन एसपी साहब पर इसका असर नहीं हुआ. उन्होंने पिस्टल फिर से लोड की और एक के बाद एक 9 राउंड फायरिंग की.