राजीव गांधी प्रस्ताव विवाद पर आम आदमी पार्टी में घमासान मचा है. अलका लांबा की पार्टी से छुट्टी हो गई है. आम आदमी पार्टी अलका लांबा के ट्वीट से खफा थी. उन पर राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में पास होने की गलत जानकारी देने का इल्ज़ाम है. सूत्रों के मुताबिक सोमनाथ भारती का प्रस्ताव मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था. स्पीकर के खारिज करने के बावजूद अलका ने प्रस्ताव पास का ट्वीट लिखा. अलका ने इस्तीफे पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. अलका लांबा ने सफाई देते हुए कहा कि प्रस्ताव के खिलाफ वाकआउट करने पर सज़ा मिली.
AAP MLA Alka Lamba said on Friday night she will tender her resignation as demanded by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal for not supporting a resolution in the assembly on revoking late PM Rajiv Gandhi Bharat Ratna. The Delhi Assembly on Friday adopted a resolution on the 1984 anti Sikh riots in which it was demanded that the Bharat Ratna awarded to former prime minister Rajiv Gandhi be withdrawn, but the AAP swiftly distanced itself from the reference to the Congress leader.