इंडिया टुडे और कार्वी ने चुनाव को लेकर देश का मिजाज जानने की कोशिश की. आज चुनाव हुए तो NDA को 349 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि यूपीए को 75 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को सिर्फ 47 सीटें मिल सकती हैं. 63% लोगों ने मोदी के कामकाज की तारीफ की. 12 फीसदी लोगों ने नाराजगी जताई. 19 राज्यों के 194 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया.