मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार को हुए उत्कल एक्सप्रेस हादसे में 24 लोगों की मौत हुई है. जबकि 81 घायल यात्री मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल और खतौली के अस्पताल में भर्ती हैं. उत्कल एक्सप्रेस की 13 बोगियां डिरेल होकर क्षतिग्रस्त हुईं. ADG लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा कि अब तक आतंकी साजिश के तार नहीं मिले. चश्मदीदों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाया.