खतौली हादसे पर रेलवे के 8 अफसरों पर कार्रवाई की गई. जीएम, डीआरएम, रेलवे बोर्ड और इंजीनियरिंग से जुड़े सदस्य तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेजे गए. अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. दर्जनॉर्दन रेलवे के चीफ ट्रैक इंजीनियर का ट्रांसफर किया गया जबकि सीरियर डिविजनल इंजीनियर समेत 4 अफसर सस्पेंड किए गए. सूत्रों के मुताबिक रेलवे की इंटरनल इनक्वायरी रिपोर्ट में हादसे के लिए परमानेंट और p-way डिपार्टमेंट को जिम्मेदार ठहराया गया.