बूचड़खानों पर आज तक के बड़े खुलासे के बाद हड़कंप मच गया. यूपी के डासना में चल रहे अवैध बूचड़खानों को सील किया गया. पुलिस ने 7 दिन का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया. पुलिस ने आज तक के स्टिंग ऑपरेशन पर कार्रवाई की. एसडीएम ने आगे की कार्रवाई के लिए स्टिंग ऑपरेशन के रॉ फुटेज मांगे.
आज तक के ऑपरेशन बीफ हाऊस में अवैध बूचड़खानों का सच सामने आया. अंधेरा छाते ही भैंसों और बछड़ों का बर्बर तरीके से वध किया जाता है. अवैध बूचड़खानों में नंगी तलवारों से पशुओं को काटने की तस्वीर कैमरे में कैद हुईं.