एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के बहाने एनडीए का शक्ति प्रदर्शन भी होगा. पीएम मोदी, अमित शाह के साथ-साथ 20 राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे. बीजेपी के नेता, प्रस्तावक और एनडीए के सहयोगी सुबह 10 बजे संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में एकजुट होंगे. वहां से एक साथ नॉमिनेशन के लिए रवाना होंगे.