बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम की सजा का आज ऐलान होगा. रोहतक जेल में सीबीआई की विशेष अदालत लगेगी. राम रहीम को दस साल तक जेल की सजा सुनाया जाना संभव है. आज दोपहर ढाई बजे तक राम रहीम पर सजा के फैसले का ऐलान होगा. सिरसा में कर्फ्यू और पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू है. रोहतक को किले में तब्दील किया गया. उद्रवियों को जेल के आस-पास देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया.