रोहिली नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद राजस्थान के बाड़मेर में कलेक्टर ने कई गांवों को खाली करने के आदेश दिए. राजस्थान के जालौर में 128 गांवों में बाढ़ का पानी घुसा. वाहनसन सिटी जोधपुर में 6 दिन से बारिश के बाद आया आफत का सैलाब जारी है. जोधपुर में सैलाब के डर से शादी भी टालनी पड़ी.