प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में एक जनसभा में नोटबंदी को सफाई अभियान बताते हुए कहा कि लूट-खसोट और बेईमानी बंद होनी चाहिए. पीएम मोदी ने चार धाम हाईवे विकास परियोजना का शिलान्यास किया, उत्तराखंड के तीर्थस्थल इसी हाईवे से जुड़ेंगे. 'नॉनस्टॉप 100' में देखें शाम तक की बड़ी खबरें.
nonstop 100 news on pm modi Parivartan Rally in Dehradun and inauguration of the Char Dham highway development programme