उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली इलाके में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग जांच में जुटे हैं. अबकारी मंत्री ने रिपोर्ट मांगी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र के ढिंढोरा गांव मंगलवार देर रात गांव के कई लोगों ने शराब पी. इसके बाद उन लोगों की हालत बिगड़ गई. लोगों की हालत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से कुछ लोगों की हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर किया गया.