पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार किया है. दोषियों के वकील एपी सिंह के साथ पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर धक्कामुक्की भी हुई. निर्भया के परिवार के समर्थक भड़के. कल सुबह दोषियों को फांसी दी जानी है. तिहाड़ जेल में पवन जल्लाद ने डमी फांसी देकर टेस्टिंग की है. सुप्रीम कोर्ट से दोषी पवन को झटका लगा है. पवन की सुधार याचिका खारिज कर दी गई है. कोर्ट ने अपराध के समय नाबालिग होने की दलील को भी ठुकराया है. नॉनस्टॉप 100 में देखिए सभी खबरें.