नोएडा के सेक्टर 58 स्थित एक पार्क में शुक्रवार की खुले में पढ़ी जाने वाली नमाज पर लगी रोक, पुलिस ने लगाई पाबंदी. सेक्टर 58 स्थिति अथॉरिटी के पार्क में हर तरह की धार्मिक गतिविधि पर रोक लगाई गई, सामने आया SHO का पत्र. पार्क में करीब 200 लोग हर जुमे को पढ़ते थे नमाज... पार्क में घूमने वालों ने परेशानी होने की शिकायत दी थी. SHO ने कंपनी प्रबंधकों को लिखी चिट्ठी- अपने कर्मचारियों को खुद मुहैया कराएं नमाज के लिए जगह, कर्मचारियों के पार्क में नमाज पढ़ने आने पर कंपनी की होगी जिम्मेदारी. कुछ कंपनियों के कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से सेक्टर 58 स्थित पार्क में नमाज पढ़ने की मांगी थी इजाजत, मजिस्ट्रेट ने इसे खारिज किया. नॉनस्टॉप 100 में देखिए देश की प्रमुख खबरें...
Noida Sector 58 police ban Namaz in in park other open place. Police ban every type of religious activity in the park of Sector 58. Nearly 200 people used to offer Namaz in park every Friday. They are asked to offer Friday prayers in mosques, Idgahs or inside the premises of the company. Those who roamed in the park complained of having trouble. SHO letter written to the company managers said that they should provide themselves their employees place for prayers.