गृहमंत्री अमित शाह की आज भी गृहमंत्रालय में बैठक बुलाई. इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. शाह के साथ NSA अजीत डोवाल, गृह सचिव राजीव गौबा, रॉ चीफ अनिल धस्माना और स्पेशल डायरेक्टर आईबी भी मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बयान में कहा कि बीते 5 साल की सरकार ने बदलाव की उम्मीद को जिंदा रखा है. इस दौरान उन्होंने सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की.
Home Minister Amit Shah calls meeting for the agendas of internal security. NSA Ajit Doval, RAW chief Anil Dhasmana and IB special director were also present in the meeting of home ministry. Foreign minister S. Jayshankar in an statement said that government have kept the hopes of change alive. He also praised Shushma Swaraj during this.