चुनाव के आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावट वाले मिलकर मोदी को गालियां दे रहे हैं, ऐसा कोई दिन नहीं है जब ये मुझे गाली नहीं देते हैं. PM ने इस दौरान सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं में हुई भिड़ंत पर भी चुटकी ली. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday addressed a rally in Ballia of Uttar Pradesh and attacked Opposition for hurling abuses at him. He said they are doing all these things because they are afraid of their defeat, people of India will reply to their tactics on May 23(Counting day for Lok Sabha election).