नॉनस्टॉप 100 में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, मुंबई दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कल्याण में मेट्रो परियोजना बुनियाद रखी. साथ ही पुणे में भी मेट्रो योजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आवासीय परियोजना की भी नींव रखी. पीएम के समारोह का शिवसेना ने बायकॉट किया. शिवसेना ने उद्धव को न्योता नहीं देने का आरोप लगाया. पीएम मोदी मुंबई में बुक लॉन्च समारोह में भी पहुंचे. यहां उन्होंने कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण पर बुक लॉन्च किया.
PM Narendra Modi laid the foundation of metro project in Kalyan, Mumbai. Also in Pune he laid the foundation stone of the metro project. Simultaneously, PM Modi laid the foundation of a residential project. Shiv Sena had boycotted the function of PM. Shiv Sena accused for not inviting his leader Uddhav. PM Modi also reached at a book launch function in Mumbai. Here he launched a book on cartoonist RK Laxman.