पीएम मोदी के मिशन कर्नाटक की शुरुआत.. चामराजनगर में पहली रैली.. आज एक दिन में तीन रैलियां . चामराजनगर की जनसभा में पीएम ने कहा, दिल्ली में सुना था. बीजेपी की हवा है लेकिन यहां आकर पता चला.. बीजेपी की आंधी है. रैली में राहुल गांधी का नाम लेकर साधा निशाना.. अति उत्साह में तोड़ देते हैं मर्यादा.. नामदार हैं इसलिए कामगार की कोशिश नहीं समझते. पीएम मोदी ने मंच से किया दावा.. हर गांव में पहुंचाई बिजली.. अब हर घर तक पहुंचाने का है लक्ष्य .