तीन देशों की यात्रा से वापस भारत लौटे पीएम नरेंद्र मोदी. फ्रांस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता में पाकिस्तान को दिया साफ संदेश. ट्रंप के सामने कश्मीर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हम पाकिस्तान के साथ सुलझा लेंगे सभी मसले, कोई दूसरा देश ना करे कष्ट. फ्रांस में मोदी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान को ट्रंप की दो टूक, कहा- कश्मीर है द्विपक्षीय मसला दोनों देश आपस में मिलकर सुलझाएं मुद्दा. ट्रंप-मोदी की मुलाकात के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा- किसी भी हद तक जाने के लिए हैं तैयार. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की सभी ताजा खबरें.
Prime Minister Narendra Modi arrived in Delhi on August 27 after attending G7 Summit in France. He also visited three nations including Bahrain and UAE. On the sidelines of G-7 Summit, PM Modi held bilateral meetings with world leaders including US President Donald Trump. On Kashmir, PM Modi said, issues with Pakistan are bilateral and we do not want any other nation to intervene. We will solve the issues mutually. Also, Donald Trump said that Kashmir issue is bilateral. Watch Nonstop 100 for the top headlines.