वाराणसी के रण में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल समेत अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वाराणसी के कलेक्ट्रेट में पर्चा भरेंगे. नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी होटल डी पैलेस, कैंट में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi will file his nomination papers on Friday from Varanasi for 2019 Lok Sabha elections. Senior NDA leaders including JDU president Nitish Kumar, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, Shiromani Akali Dal president Parkash Singh Badal will be in attendance when the PM files his nominations at 11.30 am on Friday. Before submitting his application to fight the 2019 Lok Sabha election, PM Modi will address BJP workers. Watch the top headlines here.