पुलवामा हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, पारा मिलिट्री फोर्स के लिए भी हवाई सफर की सुविधा. गृह मंत्रालय ने जारी किया बयान, इस फैसले से 7 लाख 80,000 जवानों को फायदा. जम्मू से श्रीनगर आने-जाने.. और दिल्ली से श्रीनगर आने जाने के लिए उड़ान की होगी सुविधा. कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई रैंक के जवानों को सुविधा, वायुसेना की तरफ से सर्विस. छुट्टी पर घर जा रहे जवानों को भी मिलेगी हवाई सफर की सुविधा.. समय की होगी बचत.