दलित हिंसा पर राहुल के 2 घंटे के उपवास का उड़ा उपहास, कांग्रेस ने किए दो आत्मघाती गोल. छेनाराम की दुकान पर छोले-भटूरे खाकर राजघाट पहुंचे थे कांग्रेस दिग्गज, तस्वीरों से उड़ा मखौल. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन की उपवास से पहले पेट पूजा की तस्वीरें वायरल. कांग्रेस नेता हारून युसुफ भी उपवास से पहले माकन के साथ छोले भटूरे खाते दिखे. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.