दिल्ली में इस वक्त मौसम ने सर्दी और बारिश का रंग दिखा दिया है. शहर में तो कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं. बारिश के बाद दिल्ली का तापमान और गिर गया है. दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते बारिश तेज होने लगी. लगा कि जैसे दिन में अंधेरा छा गया हो. शनिवार के दिन भी बारिश से दिल्ली में कई जगहों पर जाम जैसे हालात बन गए. सुबह से ही मौसम सर्द हो रहा था लेकिन शाम आते-आते लगा कि सर्दी अभी जाने वाली नहीं है. नोएडा में भी गिरे ओले, समूचे एनसीआर जमकर में हुई बारिश. फसलों पर पड़ा बुरा असर. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
Heavy rains accompanied with hailstorm lashed parts of the Delhi-NCR on Saturday afternoon. Temperature dipped further after the rains. Water-logging reported in several areas of Delhi-NCR following heavy downpour. Watch the top headlines here.