राजस्थान के सिरोही में बरसाती नदी के सैलाब के उफान में एक युवक की जान पर बन आई. पुलिया पर पिलर थामे घंटों फंसा रहा युवक. राजस्थान के ही बारां में कालीसिंध नदी ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है. नदी किनारे के गांवों में पानी-ही-पानी भरा हुआ है. प्रतापगढ़ में बहती बाइक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया. वहीं, उत्तरकाशी में पुल बहने से लोग जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे हैं. देश-दुनिया की लेटेस्ट अपडेट के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Rajasthan several districts faced the flood-like situation due to continuous rain. Water from overflowing Kali Sindh river enters several areas in Jhalawar, following heavy rainfall in the region. There are colonies where the ground floor is inundated and people are stuck on the roofs or on the first floor. A man stranded in rainy river overflow in Sirohi. He caught bushes to save his life. For more news updates, keep Watching NonStop 100.