6 राज्यों की राज्यसभा की 25 सीटों के लिए मतदान जारी, 58 में से 33 पर निर्विरोध चुने जा चुके हैं उम्मीदवार. राज्यसभा में वोटों के समीकरण को बिगाड़ने के लिए बीजेपी ने फेंका पासा...बीजेपी दो विधायकों से नहीं डलवाएगी वोट...सूत्रों की माने तो 398 विधायक ही करेंगे वोट...ऐसे में राज्यसभा सदस्य के चयन के लिए 36 वोटों की ही जरूरत...यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए दंगल, एसपी-बीएसपी के विधायक का वोट कटने से खेल हुआ रोमांचक.