सीलिंग के विरोध में आज कारोबारियों फिर बुलाया दिल्ली बंद....रामलीला मैदान में विशाल रैली, दिल्ली बंद से 40 लाख लोग प्रभावित. रैली में पहुंचे कारोबारियों के दिखे तरह -तरह के रूप .... जंजीरों के साथ गले में पहनी सील लगे ताले वाली माला ... तत्काल प्रभाव से सीलिंग रोकने की मांग.कारोबारियों ने आरपार की लड़ाई का किया है ऐलान....रैली में महिलाएं और बच्चे भी कतर रहे शिरकत . दिल्ली में करीब 3000 बाजारें आज रहेंगी बंद....7 लाख छोटे-बड़े कारोबारी घराने बंद में शरीक.