राष्ट्रपति के अभिभाषण के चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. पीएम बोले- कल भूकंप आया, आ ही गया. आखिर भूकंप आ ही गया. मैं सोच रहा था कि भूकंप आया कैसे? क्योंकि धमकी तो बहुत पहले सुनी थी. कोई तो कारण होगा कि धरती मां इतनी रूठ क्यों गईं?
देश की जनशक्ति का सामर्थ क्या है, गांव गरीब किसान की जिंदगी, किस प्रकार से बदल रही है, उसका एक विस्तार खांका सदन में रखा था. मैं राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर धन्यवाद देने के लिए खड़ा हूं, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. इस चर्चा में कई महानुभावों ने चर्चा को प्राणवान बनाया. मैं चर्चा में शरीक होने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं.