भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, अब तक कुल 59 हजार 662 केस सामने आए. कोरोना से भारत में अब तक 1 हजार 981 लोगों ने गंवाई जान. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा -रिकवरी रेट से मिल रहे अच्छे संकेत. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना 1165 मरीज बढ़े, पिछले 24 घंटे में राज्य में 48 लोगों की कोरोना से हुई मौत. महाराष्ट्र में अबतक कोरोना के कुल 20 हजार 228 केस आए सामने, 779 लोगों की हो चुकी है मौत. गुजरात में कोरोना के मरीज 7 हजार 7 सौ 97 पहुंचे , 24 घंटे में 23 नई मौतें, अबतक 472 लोगों की गई जान. वंदे भारत मिशन के चौथे दिन एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन से मुंबई पहुंचे 329 भारतीय. वतन पहुंचने पर फूट-फूटकर रो पड़ी एक लड़की. लॉकडाउन की वजह से लंदन में फंस गई थी. नॉनस्टॉप 100 में देखें कोरोना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स.
Sharp rise reported in Coronavirus cases in India with the number of infected people neraing 60,000-mark on Sunday. Maharashtra remains the worst hit state with over 20,000 cases. In last 24 hours, over 1000 fresh cases reported and 48 people lost their life due to the virus. Also, Gujarat reports a sharp rise in COVID-19 cases. Watch Nonstop 100 for the latest updates from your city.