टूट गया शिवसेना का 53 साल पुराना इतिहास, पहली बार बाल ठाकरे परिवार से चुनाव के लिए नामांकन. आदित्य ठाकरे ने वर्ली से भरा पर्चा. भारी संख्या में समर्थक रहे मौजूद. आदित्य ठाकरे के नामांकन को लेकर शिवसेना में जबरदस्त उत्साह, रास्ते में कार्यकर्ताओं का हुजूम. नामांकन से पहले आदित्य ठाकरे का शक्ति प्रदर्शन, लोअर परेल से वर्ली तक किया रोड शो. आदित्य ठाकरे पर हुई फूलों की बारिश, पिता उद्धव ठाकरे भी रैली में रहे मौजूद. देखें नॉनस्टॉप 100 हेडलाइन्स.