साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण आज. सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म होगा सूर्यग्रहण. 5 घंटे 36 मिनट की होगी सूर्यग्रहण की अवधि. आग की अंगूठी की तरह नजर आएगा सूरज, वैज्ञानिकों ने दिया रिंग ऑफ फायर का नाम. भारत समेत श्रीलंका, सऊदी अरब, सुमात्रा और बोर्नियो में देखा जा सकेगा सूर्यग्रहण. राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण. उत्तर भारत में नहीं देखा जा सकेगा पूर्ण सूर्यग्रहण. दक्षिण भारत के इलाकों में साफ तौर पर देखी जा सकेगी खगोलीय घटना. 25 दिसंबर की रात 8 बजकर 17 मिनट से शुरू हुआ ग्रहण का सूतक काल. नहीं किए जा सकते किसी भी तरह के शुभ काम.
A solar eclipse will take over the skies Thursday morning. The last solar eclipse of the year, the December 26 solar eclipse will be visible most prominently from South India. Cities such as Kannur, Kochi, Kozhikode, Thiruvananthapuram (Trivandrum) in Kerala; Coimbatore, Madurai, Ooty, Trichy and Chennai in Tamil Nadu; Mangaluru and Bengaluru in Karnataka; and Puducherry are among places where the solar eclipse will be visible fully.