आज है सरदार पटेल की आज 143वीं जयंती...पीएम मोदी ने सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति का किया लोकार्पण . पीएम मोदी ने मंच पर रखे लीवर की मदद से किया उद्घाटन.. नर्मदा में खास तौर पर तैयार किया गया था मंच. उद्घाटन के बाद लड़ाकू विमानों ने दी पटेल को श्रद्धांजलि.. आसमान में बिखेरा तिरंगे का रंग. प्रतिमा पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा... पूरे आयोजन की भव्य प्रस्तुति. उद्घाटन के बाद एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया वीडियो.. भारत माता की जय के लगे नारे.
The statue will be open to the public next week. PM Modi said that Sardar Patel wanted to build a strong and inclusive nation and the government has been trying to achieve it, referring to the projects undertaken by the BJP at the Centre and in the state.